राज्यपाल ने कमलनाथ को चिट्‌ठी लिखकर चेताया

 मध्यप्रदेश में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच कहासुनी जारी है। लेकिन मुखौती नहीं, चिट्‌ठी-पतरी में। आज, यानी सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन की दूसरी चिट्‌ठी सामने आई। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीतिक रवैये पर सख्ती दिखाई है और मंगलवार यानी 17 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है। यह चिट्‌ठी इतने गुस्से में लिखी गई है कि महज 341 शब्दों के पत्र में 14 गलतियां या वाक्य विन्यास की अशुद्धियां रह गईं। 


पत्र को मप्र भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर हैंडल से भी रीट्वीट किया। दिलचस्प यह रहा कि मप्र के भाजपा के ट्विटर संदेश में निर्देश शब्द अशुद्ध लिखा गया। इसमें बिंदी लगा दी गई।