कोरोनावायरस और देश में 3 मई तक लगे लॉकडाउन के कारण आईपीएल फिल टल गया है। बीसीसीआई के सूत्रों ने मंगलवार दोपहर बताया कि लॉकडाउन की वजह से आईपीएल फिलहाल टाला जा रहा है। हालात और इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते इसका दिसंबर के पहले होना बहुत मुश्किल लग रहा है। जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। 18 अक्टूबर टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। यह मध्य नवंबर तक चलेगा। इसके बाद भी टीमों की आपसी सीरीज का कैलेंडर तय रहता है। कुल मिलाकर बीसीसीआई को विंडो खोजनी होगी। फिर भी दिसंबर के पहले आईपीएल होना संभव नहीं लगता।
इसका फॉर्मेट भी पहले से छोटा हो सकता है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना और वीजा प्रतिबंध के कारण 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।